पंजाब में 9 फरवरी से खुलेंगे मैरीटोरियस स्कूल

Haryana Education Department
Haryana Education Department: हरियाणा शिक्षा विभाग में बड़े फेरबदल

चंडीगढ़ l पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध ढंग से फिर से खोलने के बाद अब अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर, फिऱोज़पुर, संगरूर और तलवाड़ा (होशियारपुर) में स्थित रैज़ीडैंशियल मैरीटोरियस स्कूल 9 फरवरी से खोलने का फ़ैसला किया है। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मैरीटोरियस स्कूल कोविड केयर सेंटरों में तब्दील किये गए थे और सैंकड़ो कोविड पॉजि़टिव मरीज़ों को वहाँ क्वारंटीन किया गया था। अब हालात सुधरने के बाद इन स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ये रैज़ीडैंशियल स्कूल ‘‘सोसायटी फॉर परमोशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन फॉर पूअर एंड मैरीटोरियस स्टूडैंट्स ऑफ पंजाब’’ के संरक्षण में चलाए जा रहे हैं जिससे होनहार विद्यार्थी विशेष रूप से मैडीकल और इंजीनियरिंग संस्था में प्रवेश लेने के लिए, प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाएं पास करने के इच्छुक विद्यार्थी को बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा सहित मुफ़्त शिक्षा जैसी सुविधा मुहैया करवाई जा सकें। इन स्कूलों को फिर से खोलने के फ़ैसले के बाद विद्यार्थियों, अध्यापकों, मैस, कैंटीन वर्करों के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करने के लिए हिदायतें जारी की गई हैं।

सिंगला ने बताया कि महामारी के मद्देनजऱ ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पिछले साल मैरीटोरियस स्कूलों में प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई गई थी। विद्यार्थियों को 2021-22 सैशन के लिए मैरीटोरियस स्कूलों में 12वीं कक्षा में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।