Market News Today: दिल्ली की सबसे सस्ती मार्किट, जहां पर मिलते हैं सिर्फ 150 रुपये में जींस, टीशर्ट, जानें इस मार्किट का नाम

Market News Today
Market News Today: दिल्ली की सबसे सस्ती मार्किट, जहां पर मिलते हैं सिर्फ 150 रुपये में जींस, टीशर्ट, जानें इस मार्किट का नाम

Market News Today:देश की राजधानी दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर आपको बहुत सस्ता सामान मिल जाएगा। आज हम आपको ऐसी ही मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर बहुत सस्ता सामान मिलता है। आज एक ऐसे ही मार्केट के बार में हम आपको बताने वाले हैं, जिसे एशिया के सबसे बड़े होलसेल मार्केट के रूप में जाना जाता है। हम बात कर हैं गांधी नगर मार्केट की, जिसे बाजारों का बाजार कहा जाता है। एक आंकड़े के अनुसार यह गारमेंट्स बाजार लगभग 100 करोड़ का टर्नओवर कर रहा है। गांधी नगर मार्किट में आपको सिंगल पीस कपड़ा नहीं मिलेगा। आपको सेट के अनुसार कपड़े खरीदने होते हैं, जो 3 या फिर 12 पीस में आते हैं। बच्‍चों के लिए भी यहां 3 टीशर्ट का एक सेट 150 रुपए में मिल सकता है। कितनी भी मंहगी जींस यहां 350 तक में मिल जाती है।

Government Holiday: स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर रहेंगे इस दिन बंद, जल्दी देखें

मार्किट में मौसम के हिसाब से मिल जाते हैं कपड़े

गांधी नगर बाजार में मौसम के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं। इसके अलावा हर फैशन के कपड़े सस्ते दामों में उपलब्ध होते हैं। इस बाजार में लखनऊ, अहमदाबाद, कोलकाता, जबलपुर, कानपुर, लुधियाना के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर टॉप, सूट, कोट पैंट, जींस, शर्ट, वेस्टर्न लुक वाली शेरवानी, कुर्ता पजामा थोक रेट पर मिलते हैं।

कभी पटरियों पर लगता था मार्किट

चार दशक पहले की बात करें तो यहां पटरियां सजाई जाती थी। लेकिन अब यहां का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है। गांधीनगर के थोक बाजार में सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर के व्यापारी रेडीमेड गारमेंट खरीदने आते हैं।