बिना दहेज शादी, एक रुपया व नारियल लेकर घर लाए दुल्हन

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। शहर के वार्ड नं 31 के सेवानिवृत्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह जाखड़ ने अपने इंजीनियरिंग पुत्र विपुल की शादी बिना दहेज कर मिसाल पेश की है। दुल्हन पक्ष से सिर्फ एक रुपए नारियल लेकर पूरी शादी कर समाज में संदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:– गजब: अनाथ वृद्ध आश्रम के 90 लोगों को खाना खिलाकर मनाई होली

टिब्बी तहसील निवासी 19 एजी लच्छीराम लॉज की पुत्री प्रियंका के साथ गत दिनों बिना दहेज लिए सम्पन्न करवाई। दुल्हन के पिता ने फेरे की रस्मों के बीच लेनदेन, नगदी सहित सभी रीति रिवाज पूरे करने की जिद की। दुल्हे के पिता डॉ. दलवीर जाखड़ ने शादी में एक भी चीज लेने के लिए साफ मना कर दिया। जाखड़ ने वधु पक्ष की ओर से शगुन के रूप में एक रुपया व नारियल स्वीकार करते हुए समठुनी में उपस्थित समाज के लोगों को कहा कि मैं बहू को ही बेटी के रूप में दहेज मानता हूं। सभी दहेज रूपी प्रथा का त्याग करें ताकि बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सकें। दुल्हे विपुल जाखड़ ने कहा उसे खुशी है शादी बिना दहेज प्रथा हुई। आज देश में कहीं न कहीं कन्याओं पर की कमान को लेकर अत्याचार हो रहे हैं। शादी की पूरे शहर में इस शादी की चर्चाएं हो रही है।

भरे खाद्य सामग्री के 6 सैम्पल भरे

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में गुरुवार को खण्ड टिब्बी से खाद्य सामग्री बनाने व बेचान करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई एवं खाद्य सामग्री के छह सैम्पल भरे गए। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। कार्रवाई में टिब्बी में मै. गुरुनानक डेयरी से पनीर, मै. सोनू किरयाना स्टोर से सुदर्शन ब्राण्ड गाय का घी, मै. श्री पवनपुत्र जोधपुर स्वीट्स से रसगुल्ला, मै. रिद्धि सिद्धि स्वीट्स से रसगुल्ला, तलवाड़ा झील से मै. पंजाब स्वीट्स हाउस से बर्फी एवं मै. श्री कन्हैया डेयरी से दही का सैम्पल संग्रहित किया गया। दुकानदारों को साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।