Haryana: जम्मू-कश्मीर में शहीद चरखी दादरी के अमित सांगवान का किया अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि

Haryana News
Haryana: जम्मू-कश्मीर में शहीद चरखी दादरी के अमित सांगवान का किया अंतिम संस्कार, बहन ने दी मुखाग्नि

Martyr Amit Sangwan: चरखी दादरी। जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए सड़क हादसे में शहीद हुए जवान अमित सांगवान का मंगलवार को उनके पैतृक गांव सारंगपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर शहीद की बहन ने उन्हें मुखाग्नि दी, और समस्त गांव शोक की भावना से भरा हुआ था। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, और विधायक सुनील सांगवान की धर्मपत्नी सुनीता सांगवान उपस्थित रहीं। पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पूरे सम्मान के साथ अमित सांगवान को विदाई दी गई। Haryana News

यह हादसा दो दिन पूर्व उस समय हुआ, जब सेना का एक वाहन जम्मू-कश्मीर के रामबन क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया, जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे। शहीद अमित सांगवान भी उन्हीं वीर सैनिकों में शामिल थे। मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

शहीद की माता कृष्णा देवी ने भावुक होकर कहा, “मेरे बेटे ने देश की सेवा का जो संकल्प लिया था, उसे उसने पूरी निष्ठा से निभाया। उसकी शहादत पर मुझे गर्व है।” सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा, “हमारे देश की रक्षा हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान पर टिकी है। जवान हर परिस्थिति में अपना कर्तव्य निभाते हैं, चाहे कैसी भी मुश्किल हो। पूरा देश शहीद अमित को नमन करता है।” सुनीता सांगवान ने कहा, “यह गांव के लिए अत्यंत दुःखद दिन है। एक मां के रूप में मैं इस पीड़ा को महसूस कर सकती हूं, क्योंकि मेरे भी दोनों बच्चे सेना में हैं। यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।” Haryana News

Sutlej-Yamuna Link Canal Dispute: सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से आई बड़ी अपडेट!