Ghaziabad fire: गाजियाबाद के बिजलीघर में भीषण आग, मचा हड़कंप

Ghaziabad fire news
Ghaziabad UP Gate news: गाजियाबाद के बिजलीघर में भीषण आग, मचा हड़कंप

Ghaziabad UP Gate news: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यूपी गेट के समीप स्थित एक बिजलीघर में देर रात लगभग 11:55 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और तत्काल राहत कार्य शुरू किए गए। हालांकि आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ी। Ghaziabad fire news

फायर विभाग के अनुसार, आग एक उच्च क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर में लगी, जिसकी क्षमता 160 एमवीए थी और उसमें लगभग 50,000 लीटर तेल भरा हुआ था। आग लगते ही वैशाली फायर स्टेशन से चार दमकल वाहन और एक वाटर मिस्ट यूनिट घटनास्थल पर रवाना की गईं। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली फायर स्टेशन से दो, साहिबाबाद से एक, और गौतमबुद्ध नगर से एक अतिरिक्त दमकल वाहन को भी मौके पर बुलाया गया।

कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया नियंत्रण | Ghaziabad fire news

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दमकलकर्मियों ने दोनों ओर से होज पाइप बिछाकर और फोम का उपयोग करते हुए आग बुझाने का अभियान चलाया। कुल 9 दमकल गाड़ियों की सहायता से कई घंटों की मेहनत के बाद अंततः आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पा लिया गया। सबसे राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, और आसपास के अन्य ट्रांसफॉर्मर को भी सुरक्षित रखा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों और तकनीकी निरीक्षण पर भी विचार किया जा रहा है। Ghaziabad fire news

Gopalganj encounter: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात ईनामी बदमाश घायल