Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में भीषण अग्निकांड, धुएं में धूं-धूं कर घुटी ज़िंदगियाँ, कई मरे

Kolkata Hotel Fire

Rituraj hotel fire incident: कोलकाता, पश्चिम बंगाल। कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने की दुखद घटना घटी, जिसमें 14 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह हादसा बड़ा बाजार की मछुआ फल मंडी के समीप स्थित ऋतुराज होटल में घटित हुआ, जहां अचानक आग भड़क उठी। Kolkata Hotel Fire

“एक चिंगारी, कई सपनों का अंत: ऋतुराज होटल में आग का कहर”

आग इतनी तीव्र थी कि कुछ ही क्षणों में पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। चारों ओर घना धुआं फैल गया, जिससे कई लोग भीतर ही फंस गए। जान बचाने के लिए कुछ लोग होटल से बाहर निकलने का प्रयास करते रहे, लेकिन धुएं और लपटों के कारण कई लोग सुरक्षित बाहर नहीं निकल सके। Bada Bazar hotel accident

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य आरंभ किया। फायर ब्रिगेड को होटल की दीवारें तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। काफी प्रयासों के बावजूद 14 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी, हालांकि अनेक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात लगभग 9 बजे के आसपास लगी थी। अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, और न ही प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी हुआ है। Kolkata hotel fire news

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख नेता ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अवैध निर्माणों के कारण ऐसे हादसे होते हैं, जो आम जनता के जीवन के लिए खतरा बनते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। Kolkata Hotel Fire

Gurugram corruption case: हरियाणा के सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेने पर चार साल कठोर कारावास