Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्लूटो होटल और पेपर फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव!

Ghaziabad News
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के प्लूटो होटल और पेपर फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव!

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को आग लगने की दो गंभीर घटनाएं सामने आईं। पहली घटना औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद की एक पेपर फैक्ट्री में हुई, जबकि दूसरी घटना साहिबाबाद क्षेत्र में ही स्थित प्लूटो होटल में आग लगने की थी। दोनों स्थानों पर दमकल विभाग ने कड़ी मेहनत कर आग पर नियंत्रण पाया। Ghaziabad News

रविवार देर रात साहिबाबाद स्थित पेपर रोल फैक्ट्री में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि तेजी से पूरे कारखाने में फैल गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों को एहतियातन खाली कराया गया। आग बुझाने के लिए गाजियाबाद समेत अन्य जनपदों से कुल 18 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग पर काबू पाने का प्रयास देर रात से ही जारी रहा।

होटल में लगी आग | Ghaziabad News

दूसरी घटना सोमवार सुबह 5:29 बजे सामने आई, जब साहिबाबाद क्षेत्र के प्लूटो होटल की छत पर बने किचन, स्टोर और एलिवेशन क्षेत्र में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने तत्काल कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशन से दमकल कर्मियों की 5 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया।

चश्मदीदों के अनुसार, होटल में आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि हर तरफ घना धुआं छा गया था। आग तक पहुँचने का स्पष्ट रास्ता न होने के कारण दमकल कर्मियों ने होटल के पीछे बनी दूसरी इमारत की सीढ़ियों से होकर लंबी होज लाइन के सहारे आग बुझाने का कार्य शुरू किया। एक अन्य यूनिट ने होटल के मुख्य हिस्से से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। Ghaziabad News

Today’s weather Delhi: दिल्ली-एनसीआर वालों के खिले चहरे, बहुत से लोग हुए परेशान! जानें क्या है…