मयंक बहल बने मास्टर पंजाब चैंपियन

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) की ओर से रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित इंडियन आॅयल पंजाब स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में कुल 180 मैच खेले गए। डीबीए के सेक्रेटरी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि मयंक बहल ने मास्टर पंजाब चैंपियन का खिताब जीता और राम लखन, रंजीत, अरुण ढंड एवं संजीव ने डबल क्राऊन जीते। विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि पीबीए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहिंदर चोपड़ा ने वितरित किए।

बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित

रितिन खन्ना ने बताया कि पूर्व पंजाब चैंपियन कंवलजीत सिह काका को पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया। काका ने तीन दशकों तक राष्ट्रीय मुकाबलों में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है। समापन समारोह में पीबीए सचिव अनुपम कुमारिया, वाइस प्रेसिडेंट (पीबीए) राकेश खन्ना, संयुक्त सचिव स. शमशेर ढिल्लों व चितरंजन बंसल, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज शर्मा, सचिन रत्ती, नवदीप सिंह व काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

तन्वी शर्मा इकलौती ऐसी खिलाड़ी …

पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से मैच रैफरी व सहयोगी स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। इस चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी गोवा में 19 से 26 मार्च को होने वाली इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022-23 में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।सब जूनियर नेशनल चैंपियन तन्वी शर्मा को पीबीए की तरफ से 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। तन्वी शर्मा इकलौती ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर 15, अंडर 17 नेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अंडर 19 नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।

आज हुए मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। पुरुष एकल (35 आयु वर्ग) में अमृतसर के मयंक बहल ने लुधियाना के अनुज ढंड को 21-8, 21-16 से पराजित किया। पुरुष एकल (40 आयु वर्ग) में पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल सिंह ने बरनाला के जसवंत सिंह को 21-8, 21-16 से हराया। पुरुष एकल (55 आयु वर्ग) में पठानकोट के दविंदर सिंह ने जालंधर के राजीव कक्कड़ को 21-17, 13-21, 21-19 से हराया। पुरुष युगल (50 आयु वर्ग) में मनीष अरोड़ा (पटियाला) एवं रंजीत सिंह (कपूरथला) ने जालंधर के धीरज शर्मा एवं राजीव हांडा को 21-9, 21-14 से हराया। पुरुष एकल (65 आयु वर्ग) में लुधियाना के अरुण ढंड ने लुधियाना के वीबी सूद को 21-6, 21-7 से हराया। पुरुष युगल (55 आयु वर्ग) में पठानकोट के संजीव महाजन एवं विनीत कुमार ने लुधियाना के किरणदीप सिंह एवं राजकुमार को 26-24, 23-21 से पराजित किया। पुरुष एकल (60 आयु वर्ग) में जालंधर के राम लखन ने लुधियाना के अनुपम कुमारिया को 21-11, 21-14 से मात दी। पुरुष युगल (45 आयु वर्ग) में पीएसपीसीएल के मोहम्मद सलीम एवं संगरूर के संजीव कुमार ने सुनील गोयल एवं विनय गर्ग को 21-14, 21-18 से हराया।

पुरुष युगल (65 आयु वर्ग) में लुधियाना के अरुण ढंड एवं सुधाकर शर्मा ने रोपड़ के अशोक सेठी एवं चितरंजन बंसल को 21-4, 21-5 से मात दी। पुरुष युगल (35 आयु वर्ग) में लुधियाना के अनुज ढंड एवं गुरजोत सिंह ने मयंक बहल (अमृतसर) एवं मोगा के पंजाब मसीह को 21-16, 21-18 से मात दी। पुरुष युगल (40 आयु वर्ग) में मोहाली के मंदीप सिंह एवं सरबजीत सिंह ने लुधियाना के अवतार सिंह व पीएसपीसीएल के लखविंदर पाल को 21-14, 21-11 से मात दी। पुरुष एकल (45 आयु वर्ग) में संगरूर के संजीव कुमार ने पीएसपीसीएल के मोहम्मद सलीम को मात दी।

इसी प्रकार मिश्रित (35 आयु वर्ग) जालंधर के रमनप्रीत सिंह एवं संध्या यादव ने लुधियाना के अनुज ढंड एवं रिचा जोशी को 21-17, 21-14 से मात दी। पुरुष एकल (50 आयु वर्ग) में कपूरथला के रंजीत सिंह ने जालंधर के संतोख सिंह को 21-14, 21-16 से पराजित किया। पुरुष युगल (60 आयु वर्ग) में जालंधर के राम लखन एवं तुलसी राम ने लुधियाना के अनुपम कुमारिया एवं दिनेश शर्मा को 21-11, 21-7 से हराया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here