मुंबई (एजेंसी)। Mumbai News: महाराष्ट्र के मुंबई में सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और सर जे जे अस्पताल में एमबीबीएस के तीसरे वर्ष के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा प्राथमिक जांच से पता चला है कि छात्र अवसाद में था। पुलिस के अनुसार रोहन रामफेर प्रजापति (22) ने रविवार रात सर जे जे अस्पताल परिसर में अपने छात्रावास के कमरे के छत पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली।
घटना का पता तब चला जब उसका रूममेट रितेश विश्वकर्मा उसी दिन रात 10.50 बजे छात्रावास के कमरे में आया। उन्होंने बताया कि प्रजापति को अस्पताल के आपातकालीन खंड में ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रजापति का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है और जांच जारी है। सूत्रों ने कहा कि प्रजापति के माता-पिता वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे जिसके कारण वह अवसाद में था। Mumbai News
यह भी पढ़ें:– Agriculture News: गोलेवाला के किसान निर्मल सिंह ने दिखाई नई राह