‘बॉर्डर पार से न होने दी जाए गैर-कानूनी गतिविधियां’

Kairana News
Kairana News: 'बॉर्डर पार से न होने दी जाए गैर-कानूनी गतिविधियां'

हरियाणा विस चुनाव के मद्देनजर बापौली में दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक | Kairana News

  • गैर-कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर हुआ गहन मंथन | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: आगामी दिनों में पड़ोसी राज्य हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बापौली में दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित की गई, जिसमें बॉर्डर पार से अवैध शराब व धन की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा वांछित व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु गहन मंथन किया गया। Kairana News

शुक्रवार को हरियाणा के बापौली थाना परिसर में दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों के पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएसपी समालखा नरेंद्र कादयान ने की। बैठक में हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बॉर्डर से होने वाली गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने हेतु अतिरिक्त सतर्कता बरतने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने सीमा पार से आने वाली अवैध शराब व धन पर अंकुश लगाने तथा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु यूपी पुलिस-प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की। Kairana News

डीएसपी समालखा ने कहा कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दोनों राज्यों के पुलिस-प्रशासन को आपसी समन्वय स्थापित करके कार्य करना होगा। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में गश्त के दौरान अधिक सतर्कता बरते जाने पर जोर दिया। इस दौरान डीएसपी कैराना अमरदीप मौर्य, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह कसाना, झिंझाना थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष गविन्दर पाल सिंह, बापौली थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन, समालखा थानाध्यक्ष नीरज कुमार, सनौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार, समालखा सिक्योरिटी इंचार्ज दलबीर सिंह, सनौली सिक्योरिटी इंचार्ज राजेश कुमार, बापौली सिक्योरिटी इंचार्ज आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– गायक कन्हैया लाल मित्तल का धर्म नगरी पिहोवा में जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here