मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

Jaipur News
मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जयपुर के सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति,जयपुर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रयोग के प्रगति की समीक्षा की गई। डीआरएम विकास पुरवार ने कहा कि राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी प्रयोग के लिए समय समय पर लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इन लक्ष्यों के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करना हमारा प्रशासनिक ही नहीं बल्कि संवैधानिक दायित्वि भी है। इस दायित्व का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया जाए। Jaipur News

इसके बाद समिति सचिव एवं राजभाषा अधिकारी गुरूदयाल सिंह ने बैठक की निर्धारित कार्यसूची की मदों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान समिति सचिव ने राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप हिंदी का प्रयोग करने पर बल दिया। बैठक की कार्यसूची की मदों पर चर्चा करने के बाद समिति सदस्यों को हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे गए। बैठक के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ई समाचार बुलेटिन का विमोचन किया गया। साथ ही मनीश कुमार गोयल, अपर मुख्यि राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंन्फ्रा द्वारा समिति सदस्यों को बैठक में सहभागिता के लिए धन्यववाद ज्ञापित किया। Jaipur News

दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर आरोपियों को छुड़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here