स्कूल खुलवाने के लिए उप मुख्यमंत्री के नाम देवेन्द्र कादियान को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to Devendra Kadian to Deputy Chief Minister for opening of school

पानीपत, (सन्नी कथूरिया) : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आज प्रधान श्री निवास मित्तल की अध्यक्षता में जजपा नेता देवेंद्र कादियान को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम स्कूल खोलने के बारे में ज्ञापन (Memorandum) दिया। मित्तल ने बताया कि सरकार को अब स्कूल खोलने पर ध्यान देना चाहिए जो मिडिल क्लास के स्कूल आज तक भी नहीं खुले लगभग 10 महीने से स्कूल बंद पड़े हैं। कोरोना की आड़ में सरकार स्कूलों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। जिस तरह से देश के सभी संस्थान अपने-अपने कार्य कर रहे हैं उसी तरह स्कूलों को भी खुलना चाहिए। आज केवल रेलवे विभाग व शिक्षा विभाग ही बंद पड़े हुए हैं बाकी सब संस्थान खुले हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को अपना योगदान देना चाहिए और सभी स्कूलों को खोल देना चाहिए। क्योंकि प्राइवेट स्कूल संचालक अब आर्थिक दृष्टि से बहुत ही कमजोर हो चुके हैं। अध्यापकों की सैलरी देना तथा स्कूल के अन्य खर्चों को वहन करना अब स्कूल संचालकों के बस की बात नहीं रही। एसोसिएशन सरकार से मांग करती है कि अब पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दे देनी चाहिए। वहीं जजपा नेता देवेन्द्र कादियान ने उन्हें विश्वास दिलाया की उनका ज्ञापन शीघ्र ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान श्री निवास मित्तल, महिपाल पुनिया, अवनीश कुमार जगदीश बत्रा, अजय जैन, यशपाल भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, अजमेर फ ौर, संजय शर्मा, बलकार, सुमित कालडा, गुलशन कुमार आचार्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।