‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत शिलाफलक किया अनावरण

Bulandshahr News
'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर शिलाफलक का अनावरण किया।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। नगर के विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर शिलाफलक का अनावरण किया। रविवार को नगर पालिका द्वारा संचालित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल परिसर में शिलाफलक की स्थापना की गई। वहीं अधिशासी अधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ मिट्टी भारे अमृत कलश रखकर शिलाफलस का अनावरण किया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्कूल परिसर में शिलाफलक की स्थापना की गई है। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य सुशील त्यागी के अलावा अन्य शिक्षक व स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– फुल ड्रैस रिहर्सल में दिखा ‘देशभक्ति’ का जज्बा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here