हनुमानगढ़ से सरदारशहर के मध्य ट्रेन चलाने की मांग ने पकड़ा जोर

Hanumangarh News
हनुमानगढ़ से सरदारशहर के मध्य ट्रेन चलाने की मांग ने पकड़ा जोर

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ से सरदारशहर के मध्य ट्रेन चलाने की मांग पूरी करवाने के लिए आम आदमी पार्टी पिछले लम्बे समय से प्रयासरत हैं। शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मांग के संबंध में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय हनुमानगढ़ से सरदारशहर जिला चूरू तक लगभग 160 किलोमीटर लम्बे एरिया में कोई रेल सुविधा नहीं है। इस पर किसी भी केन्द्र सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किया गया है। इतने लम्बे क्षेत्र में से अधिकांश एरिया शुष्क एवं रेतीला है। Hanumangarh News

यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि पर आधारित है। यहां की कृषि पूर्ण रूप से वर्षा पर आधारित है। रेल सुविधा न होने के कारण इस क्षेत्र का आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा है। इससे यह क्षेत्र आवश्यक सुख-सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र के लोगों का जीवन-यापन बड़ी मुश्किल से हो रहा है। इस क्षेत्र में रेल सुविधा न होने से हनुमानगढ़ तहसील, रावतसर तहसील, टिब्बी तहसील, पीलीबंगा तहसील, नोहर तहसील, सरदारशहर तहसील, श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील एवं बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील के लगभग 300 से अधिक गांव प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में यातायात के साधनों का पूर्ण अभाव है। Hanumangarh News

अधिकांश क्षेत्र में केवल मात्र लिंक सड़कें ही हैं। ऐसे में लोगों के लिए रोजगार, घरेलू जरूरत का सामान खरीदने, सरकारी कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिए एवं किसी रिश्तेदार-मित्र के यहां आने-जाने के लिए पैदल चलने के साथ निजी बसों से आवागमन करना पड़ता है। इस कारण लोगों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है। रेल सुविधा न होने से यहां माल ढुलाई के साधन भी सहज उपलब्ध नहीं होते हैं। इससे अन्य क्षेत्रों से माल भाड़ा ज्यादा लगता है जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ता है। Hanumangarh News

रेल सुविधा न होने से इस क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां नहीं बढ़ पा रही हैं। अगर इस क्षेत्र में रेल सेवा विकसित होती है तो जिप्सम के अकूट भण्डार से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है और ये क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की भी अपार सम्भावनाएं हैं। इस क्षेत्र में राज्य परिवहन निगम एवं लोक परिवहन सेवा के साथ निजी बसों से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। इस मार्ग पर यात्री भार को देखते हुए रेल सेवा की नितांत आवश्यकता है। Hanumangarh News

बेनीवाल ने पल्लू एवं सरदारशहर क्षेत्र को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए तत्काल रेल सेवा की आवश्यकता जताते हुए इस गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर शिवकुमार, नानूराम, हरीराम, लीलाधर, विजय कुमार, सतपाल, अजय, गोपालराम, राकेश कुमार, सुभाष पारीक, बनवारी लाल, महेश, तुषार, हर्ष कुमार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– बढ़-चढ़कर परहित कार्य करने का लिया संकल्प