मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

Kharkhoda News
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ककरोई गांव मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ककरोई गांव मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेरा देश मेरी माटी (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रांगण में शहीदों के सम्मान में शिलापट के सामने अमृत कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किए गए। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेखा दहिया ने बताया कि यह जो माटी और चावल इकट्ठा किया जा रहा है वह हमारे देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को सम्मान देने के लिए दिल्ली युद्ध स्मारक पर भेजी जाएगी। इससे अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर देवेंद्र अशोक कुमार जय भगवान अनिल कुमार मंजू रानी प्रमिला जसवंती आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here