रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना

Jaipur News
रिटायर्ड आरएएस और बिजनसमैन के लॉकर से मिला 9 किलो सोना

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फजीर्वाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राजस्थान में कार्रवाई जारी है। ईडी की टीम को बिजनेसमैन ओपी विश्वकर्मा और रिटायर्ड आरएएस अमिताभ कौशिक के बैंक लॉकर्स में करीब 6 करोड़ की कीमत का गोल्ड मिला है। Jaipur News

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बड़े-बड़े लोगों का पैसा निवेश कराने वाले ओपी विश्वकर्मा के 2 लॉकर में ईडी टीम ने सर्च किया तो उनमें 8 किलो गोल्ड के बिस्किट मिले। इस गोल्ड की बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 84 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा ईडी ने रिटायर्ड आरएएस अधिकारी अमिताभ कौशिक के एक बैंक लॉकर को सर्च किया, जिसमें डेढ़ किलो सोना मिला। इस सोने की बाजार कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। Jaipur News

ईडी की टीमों ने पिछले तीन दिन में जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों और अब तक डिटेन किए गए लोगों के सील कराए गए बैंक लॉकरों को सर्च करना शुरू कर दिया है। सर्च में ईडी को बड़ी मात्रा में गोल्ड मिला है। इसके बारे में ओपी विश्वकर्मा और अमिताभ कौशिक से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने सोने को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी और न ही गोल्ड उनके लॉकर में होने की बात स्वीकारी है।

हालांकि ईडी ने यह गोल्ड बैंक मैनेजर, उनके परिचित, लोकल थाना पुलिस और एक सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी में खोला था। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन में बड़े स्तर पर करोड़ों रुपए की बंदरबांट हुई है। जब्त गोल्ड किसका है, इसे लेकर अब इन लोगों से आगे पूछताछ होगी। ईडी की जांच में सामने आया है कि ओपी विश्वकर्मा के कई सीनियर ब्यूरोक्रेट और राजनेताओं के साथ दोस्ती थी। विश्वकर्मा इन लोगों के पैसों को अलग-अलग जगहों पर इनवेस्ट भी किया करता था। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Alien News: …अब मेक्सिको की संसद में भी ‘एलियन’, जानिये क्या है माजरा