IMD Heavy Rainfall Alert: चेन्नई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को इन क्षेत्रों में 6 से 12 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। यह समाचार उन लोगों के लिए राहतकारी है जो बीते कुछ दिनों से उष्ण और शुष्क मौसम का सामना कर रहे थे। IMD Rainfall Alert
आईएमडी के अनुसार, येलो अलर्ट का अर्थ है कि क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। यह स्थिति अत्यधिक गंभीर नहीं मानी जाती, लेकिन निचले क्षेत्रों में जलभराव या हल्की बाढ़ की आशंका बनी रहती है। विभाग ने यह भी बताया कि गर्जन, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, विशेष रूप से शाम या रात के समय। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है
इसके अतिरिक्त, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में 18 से 20 जुलाई के बीच भी भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। वहीं, पश्चिमी घाट के समीपवर्ती क्षेत्रों में 19 और 20 जुलाई को अत्यधिक वर्षा की चेतावनी के तहत ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बारिश उपरी वायुमंडलीय हवाओं के मिलन और बादल निर्माण की सक्रियता (कन्वेक्टिव गतिविधि) के कारण हो रही है।
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार, चेन्नई तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी आगामी दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है। गुरुवार को एक या दो बार मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है तथा आकाश आंशिक रूप से बादलों से आच्छादित रहेगा। जानकारी के अनुसार, चेन्नई में 1 जून से अब तक कुल 15 सेंटीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 26 प्रतिशत अधिक है। वहीं, समग्र तमिलनाडु राज्य में 7 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो कि औसत से 13 प्रतिशत कम है। IMD Rainfall Alert
Haryana Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली रोहतक व झज्जर की धरती, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग