Haryana Metro News: हरियाणा के इस जिले से जुड़ेगी मेट्रो, चेक करें रूट मैप

Haryana Metro News
Haryana Metro News: हरियाणा के इस जिले से जुड़ेगी मेट्रो, चेक करें रूट मैप

Haryana Metro News: चंडीगढ़। हरियाणा के लोगों के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है यहां जल्द ही मेट्रो का विस्तार होने वाला है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए पहले चरण की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद शहर में न केवल शहर के विकाश में बढ़ोतरी होगी बल्कि यह पुरे शहर की कनेक्टीविटी को भी मजबूत करेगी। इस नई मेट्रो नेटवर्क का निर्माण की खबर शहर में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है।

14 एलिवेटेड स्टेशनों का होगा निर्माण | Haryana Metro News:

बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने जिन मेट्रो लाइन के निर्माण की घोषणा की है इस मेट्रो लाइन पर 14 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह मेट्रो लाइन गुरुग्राम की हुड्डा सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक कुल 15.2 किलोमीटर लंबा वायडक्ट (ऊंची पटरी) बनाया जाएगा। इस वायडक्ट का फायदा यह है कि इससे मेट्रो सड़क के ऊपर से होकर गुजरेगी, जिससे कि सड़क पर आने जाने वाले वाहन प्रभावित नहीं होगें और मेट्रो में सफर करने वाले यात्री सुरक्षित और तेज सफर का आनंद ले पाऐंगे।

1286 करोड़ रुपए आएगी लागत

बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने इस नई मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 1286 करोड़ की लागत आने का अनुमान लगाया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि 22 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पुरी करने के बाद टेंडर भी जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि मई महीने के बाद इस नई मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा।

आम नागरिकों को होगा रोजगार उपलब्ध

बता दें कि इस नई रेल लाइन के निर्माण के बाद यह रूट न केवल आवासीय क्षेत्रों से जोड़ा जाएगा,बल्कि व्यावसायिक और ओद्योगिक हब भी इससे जुड़ेंगे। इस लाइन के निर्माण से रूट पर अनेकों रोजगार उत्पन्न होंगे। मेट्रो कनेक्टिविटी के चलते कार्यालय, होटल, मॉल्स और अन्य व्यापारकि गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी। जिससे कि गुरुग्राम शहर के स्थानीय लोगों को नए रोजगार उपलब्ध होंगे।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी नई मेट्रो रेल

सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सेक्टर 48, बसई, उद्योग विहार 6, सुभाष चौक, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 33, सेक्टर 37, हीरो होंडा चौक