America: मेक्सिको और अमेरिका आयात शुल्क की समय-सीमा बढ़ाने पर सहमत

America
America: मेक्सिको और अमेरिका आयात शुल्क की समय-सीमा बढ़ाने पर सहमत

मेक्सिको सिटी (एजेंसी)। Mexico US import Tariffs: मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको के निर्यात पर आयात शुल्क को स्थगित करने पर सहमत हो गये हैं। आयात शुल्क की नयी दरें एक नवंबर से लागू होने वाली थीं। ट्रम्प ने जुलाई में मेक्सिको से निर्यात होने वाली कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की धमकी दी थी। लेकिन उन्होंने मैक्सिको को अमेरिकी पक्ष से बातचीत करने के लिए 90 दिनों की मोहलत भी दी थी जो एक नवंबर को समाप्त होने वाली है।

सुश्री शीनबाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मेक्सिको को ‘कुछ और सप्ताह’ का समय देने पर सहमति व्यक्त की है। गौरतलब है कि ट्रम्प ने जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से एक व्यापार नीति अपनाई है जिसका उद्देश्य उन देशों पर आयात शुल्क लगाना है जिन्हें वह अमेरिका के साथ “अनुचित व्यवहार” करने वाला मानते हैं। इनमें मेक्सिको से निर्यात होने वाली स्टील, एल्युमीनियम और तांबे पर आयात शुल्क लगाना शामिल है। America

यह भी पढ़ें:– Farmer News: रबी फसलों के लिए फॉस्फेटिक तथा पोटाश उर्वरक पर सब्सिडी दरों को मंत्रिमंडल की मंजूरी