Suicide: अधेड़ उम्र के पुरुष और महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide
Hanumangarh: गोली मारकर की खुदकुशी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। टाउन थाना क्षेत्र में अधेड़ उम्र के पुरुष व महिला ने फांसी खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में अलग-अलग मर्ग दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार विनोद कुमार (38) पुत्र रामप्रताप जाट निवासी 32 एनडीआर ने बताया कि उसके भाई देवकरण (42) ने शनिवार को अपने घर के सामने लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। वहीं जंग बहादुर पुत्र फतेह बहादुर निवासी वार्ड 44, टाउन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मंजू देवी (60) घर के कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गई। इससे मंजू देवी की मौत हो गई। जांच एएसआई सूरजभान कर रहे हैं। Suicide

Bhadra Road accident: पैदल जा रहे दो दोस्तों की कार की टक्कर से मौत