बालेसर में गिरा एयरफोर्स का MIG-23, दोनों पायलट सुरक्षित

Mig-23, Aircraft, Crash, Air Force, Pilot, Rajasthan

वायुसेना के कई मिग विमान हो चुके हैं हादसे का शिकार

नई दिल्ली: राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। ये हादसा जोधपुर के पास बालेसर में हुआ। प्लेन का मलबा मिल गया है। प्लेन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए।

मिग विमान भारत को रूस से मिले हैं। भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-23 और मिग-27 विमान हैं। हालांकि, पिछले कई सालों से मिग विमानों के हादसे अक्सर होते रहना चिंता की बात है। वायुसेना के कई मिग विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं।

MIG-23 एक लड़ाकू विमान है। जिसे सोवियत संघ में मिकॉयन-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है। इसकी लंबाई 17 M है. इसका इस्तेमाल ट्रेनिंग से लेकर युद्ध के वक्त भी किया जाता है।

मिग का ये विमान राजस्थान में ट्रेनिंग उड़ान पर था। जोधपुर के पास क्रैश हुआ और विमान सीधे आकर जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।