हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: जिले में अवैध खनन एवं बिना ई-रवाना पास के खनिज परिवहन पर सख्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग ने अप्रैल माह में नियमों का उल्लंघन करने वालों के 2 वाहन सीज किए व 6 लाख 71 हजार 610 रुपये का जुमार्ना लगाया गया, जिसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। Hisar News
उपायुक्त अनीश यादव द्वारा जिला स्तरीय खनन कमेटी की मासिक बैठक के दौरान सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और टोल प्लाजा सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच बढ़ाई जाए। इसी के तहत अप्रैल माह में टोल प्लाजा लांधड़ी, साउथ बाईपास, तोशाम रोड, मंगाली रोड, डाबड़ा रोड़, मीरकां व आसपास के क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। Hisar News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में अवैध गर्भपात पर कसी नकेल