
चौटाला पर किया तंज – अब डर नहीं, सैनी राज में चेहरे पर मुस्कान है
- महापुरुषों की राह पर चल रही सरकार – फूले-दंपत्ति व संत कबीर के विचार आज भी प्रासंगिक
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी (Krishna Bedi) ने कहा कि सैनी समाज ने हमेशा ईमानदारी, कर्मठता और संगठित प्रयासों से अपनी विशेष पहचान बनाई है। समाज की पहचान सिर्फ मेहनत से ही नहीं, बल्कि भाईचारे और मिलनसार स्वभाव से भी जुड़ी है। मंत्री बेदी शनिवार को स्थानीय सैनी धर्मशाला में आयोजित सैनी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जहां उनका भव्य स्वागत पुष्पवर्षा, फूल मालाओं और गगनभेदी नारों के साथ किया गया। Narwana News
आयोजन समिति ने मंत्री बेदी को पगड़ी, स्मृति चिन्ह और चांदी का मुकुट भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री कृष्ण बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि सैनी समाज महाराजा सूरसैनी के वंशज हैं और आज भी उनके आदर्शों पर चल रहा है। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फूले, माता सावित्रीबाई फूले और संत कबीर जैसे महापुरुषों की शिक्षाओं को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय आधारित योजनाओं के ज़रिये समाज के सबसे निचले तबके तक विकास पहुंचा रही है। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई और पूरे कार्यक्रम में सामाजिक एकता और संगठन की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।
पूर्व सरकारों पर सादा निशाना | Narwana News
पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए मंत्री बेदी ने कहा एक समय था जब ओम प्रकाश चौटाला के राज में लोग उनके नाम से ही डर जाते थे। लेकिन आज जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सामने आते हैं तो लोग मुस्कुरा उठते हैं। ये फर्क है पुराने राज और आज की जनहितैषी सरकार में। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में सैनी समाज का शोषण हुआ, लेकिन बीजेपी सरकार में ऐसा संभव नहीं है।
धर्मशाला में दिया 25 लाख अनुदान
कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण बेदी ने सैनी धर्मशाला के लिए 25 लाख रुपये की अनुदान राशि की घोषणा की। इसके अलावा, संत कबीर सेवा समिति को 7 लाख रुपये, नायक सेवा समिति और संत कबीर कल्याण सभा को 5-5 लाख रुपये के चेक वितरित किए गए।
सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई और पूरे कार्यक्रम में सामाजिक एकता और संगठन की भावना स्पष्ट रूप से झलकी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पानीपत नगर निगम की मेयर कोमल सैनी, हरियाणा कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मबीर सैनी, नगर परिषद जींद की चेयरपर्सन डॉ अनुराधा सैनी, बाबा गैबी साहिब मंदिर के महंत अजय गिरी जी महाराज, सैनी धर्मशाला कुरूक्षेत्र के प्रधान गुरनाम सैनी, नरवाना सैनी धर्मशाला के प्रधान कर्मबीर सैनी, उप प्रधान महाबीर सैनी, कैथल जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति सैनी, हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, अनिल सैनी, उद्योगपति प्रदीप सैनी, सत्य प्रकाश सैनी,
वेद प्रकाश सैनी, मंजीत।सैनी, शुभम सैनी,ओम प्रकाश सैनी, कृष्ण सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुरेंद्र प्रजापति, सत्यवान, सुरेंद्र सरपंच हथो, विशाल मिर्धा, प्रधान ईश्वर गोयल, बलदेव वाल्मीकि, अमित ढाकल, अमनदीप गुप्ता, रिछपाल शर्मा, विनय गोयल, हंसराज समैन,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Narwana News
यह भी पढ़ें:– Surgical Strike: सर्जिकल स्ट्राइक पर चन्नी की टिप्पणी पर भाजपा का आया बड़ा बयान