हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश बागपत में नाब...

    बागपत में नाबालिग की हत्या, शव गन्ने के खेत से बरामद

    Minor , Murdered, Baghpat, Dead, Body, Recovered, farm
    • पिता को खाने देने गई थी, नहीं लौटी वापिस

    •  murdered in Baghpat, dead body recovered from cane farm

    बागपत (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बागपत के छपरौली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने पिता का खाना लेकर खेत में गई बालिका की हत्या कर दी जिसका शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया है (murdered in Baghpat, dead body recovered from cane farm)। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि छपरौली इलाके की रहने वाली 11 वर्षीय बालिका बुधवार को खेत में अपने पिता का खाना लेकर गई थी । काफी देर तक बालिका घर वापस नहीं पहुंची।

    गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव

    murdered in Baghpat, dead body recovered from cane farm

    बालिका की तलाश की गई तो शाम के समय उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बालिका के हाथ उसकी सलवार के नाडे से बंधे थे । परिजनों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।