Air India News: हवा में चमत्कार, महिला ने बच्चे को जन्म दिया, विमान की भारत में आपातकालीन लैंडिंग

Air India News
Air India News

Air India News: मुंबई (एजेंसी)। मस्कट से मुंबई जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सवार थाईलैंड की महिला ने स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी मीडिया बयान में कहा गया कि एयरलाइन के प्रशिक्षित केबिन क्रू ने थाई महिला की प्रसव में मदद की और विमान में मौजूद एक नर्स ने भी समय पर सहायता प्रदान की। पायलटों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया और मुंबई में प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया, जहाँ चिकित्सा दल और एक एम्बुलेंस पहुँचते ही तैयार थे।

लैंडिंग के बाद, मां और बच्चे दोनों को आगे की देखभाल के लिए तुरंत पास के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए महिला एयरलाइन कर्मचारी भी मौजूद थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस मां और बच्चे की उनके देश की आगे की यात्रा में सहायता के लिए मुंबई स्थित थाईलैंड के महावाणिज्य दूतावास के संपर्क में है।