बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala News: बुधवार सुबह ऋषिकेश से आ रही ट्रेन में विक्की नामक युवक बरनाला के पास हादसे का शिकार हो गया। रेलगाड़ी में मौजूद कुछ बदमाश युवकों ने उसे चलती गाड़ी में से धक्का देकर बाहर फैंक दिया व उसका सामान लेकर फरार हो गए। विक्की घायल अवस्था में रेलवे लाईन के किनारे पड़ा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु व कुछ अन्य लोगों ने उसकी मदद की और उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाकर उसका इलाज करवाया। Barnala News
जानकारी के अनुसार बरनाला के सेखा रोड जोन नंबर 2 के 15 मैंबर अजीत सिंह इन्सां ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह बरनाला के राही बस्ती के पास से गुजर रहे थे तो उन्हें रेलवे लाइन के समीप एक युवक घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। अजीत सिंह इन्सां ने बताया कि जब उन्होंने उस युवक को संभाला तो उसने अपना नाम विक्की बताया और कहा कि वह ऋषिकेश से अपने गांव जा रहा था। यहां ट्रैन में कुछ युवकों ने छीना झपटी की नीयत से उसे चलती गाड़ी से धक्का मार दिया व उसका मोबाईल व कुछ अन्य सामान लेकर फरार हो गए। Barnala News
घायल युवक विक्की ने बताया कि उसके साथ गांव जाने वाले अन्य लोग दूसरे डिब्बे में सवार थे, जिस कारण उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं चला। डेरा श्रद्धालु अजीत सिंह इन्सां व दिलबाग सिंह ने उस युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। अजीत सिंह इन्सां ने बताया कि हमने विक्की के परिजनों को सूचित कर दिया है और वह अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं घायल युवक के परिजनों ने विक्की की जान बचाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें:– Admission News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया जारी















