कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए ‘मिशन शक्ति’ का पांचवां चरण शनिवार से शुरू हो गया, जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिजिटल माध्यम से शुभारंभ किया। इस दौरान कोतवाली प्रांगण में एलईडी लगाकर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। मिशन शक्ति के पांचवे चरण के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का लक्ष्य एक सुरक्षित समाज का निर्माण है। महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में निहित है। Kairana News
सरकार ने हर बेटी को स्कूल भेजने का संकल्प लिया है। 20 सितंबर से 21 अक्टूबर के मध्य चलने वाले इस 30 दिनों के अभियान में महिला सशक्तिकरण की विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। एंटी-रोमियो स्क्वाड को और सक्रिय किया गया है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और महिला बीट पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। शिकायतों के लिए 1090 महिला हेल्पलाइन और 112 आपातकालीन सेवा उपलब्ध है। ‘मिशन शक्ति-5.0’ के तहत दुर्गा पूजा और नवरात्रि के दौरान विशेष सुरक्षा-व्यवस्था की जाएगी। पूजा पंडालों, मंदिरों और बाजारों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करेंगी। इस अवसर पर एसडीएम निधि भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, एंटी रोमियो दल प्रभारी एसआई शिल्पी समेत महिला पुलिसकर्मी व दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलिज की शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रही। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर कलमबंद हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, धरना-प्रदर्शन