कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार व एएसपी शामली के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने मिशन शक्ति-05 के तहत कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान मानव तस्करी से बालकों एवं किशोर श्रमिकों के बचाव व पुनर्वास, बालश्रम व भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने, बचपन बचाओ आंदोलन, मानव तस्करी व बाल विवाह आदि पर रोकथाम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। टीम ने कस्बे के बस अड्डों, मुख्य चौराहों, होटल व ढाबों, वर्कशॉप के मालिकों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। Kairana News
ऐसा करना दंडनीय अपराध है। साथ ही, आमजन को आपातकाल सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर शिशुओं के साथ भिक्षा मांग रही तीन महिलाओं को पकड़ लिया, जिन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। संयुक्त टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग(एएचटी) प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, स्पेशल जुवेनाइल प्रोटेक्शन यूनिट(एसजेपीयू) प्रभारी निरीक्षक हरीश राजपूत, एसआई रामेश्वर दयाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार व तिलकराज तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से रीमा चौधरी, पारूल चौधरी, राजन कुमार, नीरज आदि शामिल रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– चोरी की घटना के खुलासे में नाकाम पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन















