युवक ने तीन मित्रों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज करवाया मुकदमा
Cyber fraud: हनुमानगढ़। युवक को कारोबार शुरू करने का झांसा देकर बैंक दस्तावेज प्राप्त कर खाता में साइबर फ्रॉड का करीब साढ़े चार करोड़ रुपए का पैसा जमा करवाकर ऑनलाइन आगे ट्रांसफर कर बैंक खाता का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक युवक ने अपने तीन मित्रों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में साइबर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार संजू लुहानी (27) पुत्र शीतल दास सिन्धी निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करता था। उसने अपने व्यवसाय के लिए एक्सिस बैंक की टाउन शाखा में करन्ट खाता खुलवा रखा है। Hanumangarh News
पिछले कुछ माह से उसने बिजनेस कमजोर होने कारण बिजनेस बंद कर दिया परन्तु खाता बंद नहीं करवाया था। उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाले कुमार गौरव गजरा के साथ उसकी मित्रता थी। कुमार गौरव गजरा ने अपने दोस्त निशांत जैन व उसके भाई मोहित जैन से उसे करीब दो वर्ष पहले मिलवाया था। इनसे कुछ बार मुलाकात होने पर उसकी उन दोनों से मित्रता हो गई। इसके बाद कई बार तीनों उससे मिलने के लिए घर आते थे। वह अपने घर के बाहरी कमरे में रहता है और वहीं से अपने बिजनेस का संचालन करता था। इसी कमरे में उसके सारे दस्तावेज आदि रखे हुए थे। अप्रैल 2025 में कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने उसे कहा कि उसके पास करन्ट बैंक खाता है।
चारों मिलकर रेडीमेड का कारोबार दोबारा शुरू करते हैं
चारों मिलकर रेडीमेड का कारोबार दोबारा शुरू करते हैं। रेडीमेड की दुकान का नाम वगैरा रखने के लिए उसमें उसका बैंक खाता दर्ज करवाने आदि का कहकर कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने उससे उसके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड व बैंक खाता में दर्ज मोबाइल नम्बर की सिम ले ली। काफी दिनों से उसके बैंक के सभी दस्तावेज उनके पास ही थे।
यह तीनों उसे बार-बार दुकान के कागजात तैयार करवाने का कहकर गुमराह करते रहे। इन तीनों ने मई 2025 में उसके बैंक खाता में 4.40 करोड़ का लेन-देन थोड़े दिनों में ही कर दिया। तब उसे बैंक से पता चला कि उसके बैंक खाते में ज्यादा लेन-देन होने के कारण खाता होल्ड हो गया है। तब वह कुमार गौरव से मिला और उससे अपने बैंक खाता में हुए लेन-देन के बारे में पूछा तो कुमार गौरव काफी समय तक तो बात टालता रहा।
तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज
उसके बाद उसने ज्यादा जोर देकर पूछा तो कुमार गौरव ने बताया कि उसने, निशांत जैन व मोहित जैन ने उसे धोखे में रखकर दुकान व कारोबार शुरू करने का झांसा देकर उसके बैंक दस्तावेज प्राप्त कर बैंक खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा जमा करवाकर ऑनलाइन आगे ट्रांसफर कर निकाल लिया है। संजू लुहानी के अनुसार अब भी उसके बैंक के दस्तावेज इन तीनों के पास है। Hanumangarh News
कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन ने मिलकर उसे गुमराह कर उसके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, सिम, एटीएम प्राप्त कर उसके खाता में साइबर फ्रॉड का पैसा डालकर उसके बैंक खाता का दुरूपयोग किया है। जबकि उसके बैंक खाता में मई 2025 में हुए 4.40 करोड़ रुपए के लेन-देन के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उसके बैंक खाता के सभी दस्तावेज कुमार गौरव गजरा, निशांत जैन व मोहित जैन के पास अप्रैल 2025 से थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान राकेश सांखला के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
MSME Loan Update 2025: खुशखबरी! एमएसएमई के 98,995 लोन आवेदन मंजूर , सरकारी बैंकों ने दी मंजूरी