अध्यापकों के तबादलों को लेकर विधायक और कैबिनेट मंत्री परेशान

कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल से कहा, अध्यापकों के तबादले में करें कुछ

  • दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के दरबार पहुंची गुहार
  • शिक्षा मंत्री के पास भेजी तबादला लिस्टें, ऑनलाईन पालिसी का पढ़ाया पाठ
  • अध्यापकों के तबादले करने से शिक्षा विभाग का इन्कार, ऑनलाईन ही होगा तबादला

चंडीगढ़। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार में कई विधायक और कैबिनेट मंत्री अध्यापकों के तबादले को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनके विधानसभा हल्के से आम लोगों से लेकर वर्कर और नेता तबादला करवाने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग तबादले करने की जगह आॅनलाईन पॉलिसी का ही पाठ पढ़ाने में लगा हुआ है, जिस कारण अब यह मामला आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के दरबार में पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:– विधवाओं के लिए विशेष पेंशन, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना की मांग

‘आप’ विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों ने आप सुप्रीमो को इसमें कुछ करने की गुहार लगाई है। वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी कुछ भी करने से असमर्थता जाहिर कर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि कैबिनेट में पास हुई पॉलिसी को वह बदल नहीं सकते, इसलिए तबादले आॅनलाईन ही होंगे। जानकारी के अनुसार इस बार सत्ता में ‘आप’ के बड़े स्तर पर वर्कर और नेता अपने-अपने हल्के के विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों के पास रुटीन में विभिन्न विभागों से संंबंधित तबादले लेकर पहुंच रहे हैं और बड़े स्तर पर ‘आप’ सरकार द्वारा तबादले किए जा रहे हैं। ‘आप’ सरकार यह दावा कर रही है कि उनकी सरकार में तबादले जरूरत अनुसार हो रहे हैं, जबकि पूर्व सरकारों के समय तो तबादले को लेकर ही भ्रष्टाचार तक चलता आया है और उनकी सरकार में यह सब कुछ बंद कर दिया गया है।

विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अपने सिफारशी पत्र लगाकर शिक्षा विभाग में तबादले करने के लिए भेजे तो जा रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग तबादला करने की जगह अध्यापकों के तबादले सिर्फ आॅनलाईन पॉलिसी के तहत करने की बात कह रहा है। इसलिए सिफारश विधायक की हो या कैबिनेट मंत्री की, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। अध्यापकों के तबादले नहीं होने के चलते नाराज विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों द्वारा द्वारा दिल्ली में बीते सप्ताह हुई मीटिंग दौरान अरविन्द केजरीवाल को कहा गया है कि पंजाब में शिक्षा विभाग काफी अच्छा चल रहा है लेकिन तबादले को लेकर काफी ज्यादा परेशानी आ रही है, जिसके बाद सीएम अरविन्द केजरीवाल ने इन विधायकोंं और कैबिनेट मंत्रियों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही इस मामले में वह कोई न कोई कार्रवाई जरूर करेंगे। इस गुहार की पुष्टि खुद विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों ने की है।

ऑनलाईन पॉलिसी कैबिनेट का फैसला, नहीं मेरे हाथ में कुछ : हरजोत बैंस

शिक्षा विभाग के मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पूर्व सरकार दौरान कैबिनेट में ही इस आनलाईन तबादला पॉलिसी को पास किया गया था। इसलिए उनके पास कैबिनेट में पास की गई पॉलिसी के खिलाफ जाने का कोई अधिकार नहीं है। अगर इस पॉलिसी में कोई परेशानी है तो इसे कैबिनेट में जाकर फेरबदल किया जा सकता है। हरजोत बैंस ने बताया कि उनके पास विधायकों और कैबिनेट मंत्रियों द्वारा तबादले को लेकर सिफारशें आती है तो उनको सूचित भी किया जा रहा है कि आॅनलाईन पॉलिसी के कारण तबादले नहीं हो सकते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।