भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में रविवार का दिन आस्था, सौंदर्य और विकास के नाम रहा। शहर के प्रमुख महम गेट पर स्थित भगवान परशुराम चौक के नवनिर्माण और सौंदर्यकरण के बाद इसका विधिवत उद्घाटन विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर परिषद वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप तंवर व पार्षद अंकुर कौशिक भी मौजूद रहे। पार्षद पार्षद अंकुर कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी में भगवान परशुराम चौक का निर्माण मूल रूप से वर्ष 2008 में किया गया था तथा हाल ही में इस चौक का भव्य सौंदर्यकरण कार्य पूरा किया गया, जिसके बाद रविवार को उद्घाटन हुआ। Bhiwani News
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विधायक और नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने महम रोड पर जल्द ही पंडित सीताराम शास्त्री द्वार का निर्माण करवाए जाने की घोषणा भी की। विधायक घनश्याम सर्राफ और नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शहर के विकास में महापुरुषों के सम्मान को सर्वोपरि बताया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक, सुनील शास्त्री, संजय शर्मा, पार्षद जयवीर सिंह रंगा, पार्षद मदन तंवर, जय भगवान शर्मा, सिल्कराम शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Half Marathon: भारतीय नौसेना की हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया















