संगरूर शहर व आसपास के गांवों में जलभराव से मिलेगी निजात
- लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर पंजाब सरकार वचनबद्ध: विधायक
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: लगातार हो रही बरसात से बने हालात को देखते हुए हलका विधायक नरिंदर कौर भराज ने बालियां ड्रेन की सफाई का कार्य स्वयं मौजूद रहकर करवाया। इस दौरान कुछ कॉलोनियों और अन्य स्थानों पर लोगों द्वारा बिछाई गई छोटी पाइपों से बने अवरोधों को भी हटाया गया। इन प्रयासों से संगरूर शहर में पानी की निकासी की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। Sangrur News
इस मौके पर विधायक नरिंदर कौर भराज ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की परेशानियों के समाधान के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण यह हालात बने हैं। सरकार की ओर से संभावित बाढ़ से बचाव के लिए पहले ही उचित प्रबंध किए गए थे, लेकिन अधिक बारिश से निकासी साधनों में रुकावटें आ गईं। इसी कारण निकासी साधनों की लगातार सफाई करवाई जा रही है।
अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश | Sangrur News
विधायक ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में पानी की निकासी को लेकर कोई दिक्कत पैदा न हो। यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है, वहां अत्याधुनिक मशीनों के जरिए तुरंत राहत कार्य किया जा रहा है।
हलका वासियों को दिलाया भरोसा
भराज ने कहा कि हलके के किसी भी निवासी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यदि कहीं कोई दिक्कत सामने आती है, तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए और उसका हल किया जाएगा। Sangrur News
यह भी पढ़ें: डॉ. मीनल मेहंदी रत्ता नारवाणी ने जीता मिसेज़ सुप्रीमेसी इंडिया 2025 का ताज