विधायक केहरवाला ने हुडा आर-3 क्षेत्र का किया निरीक्षण

MLA Keharwala Inspected Hooda R3 Area

मार्केट कमेटी सचिव को झाड़ियां साफ करने के दिए निर्देश

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। कालांवाली के कांगे्रस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को कालांवाली के अविकसित हुडा आर 3 क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां उगी झाड़ियों व दुर्दशा को देखकर चिंता जाहिर की। उन्होंने मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव को मौके पर बुलाकर इस क्षेत्र में उगी झाड़ियों को अविलंब साफ करवाने के दिशा निर्देश दिए।

केहरवाला ने कहा कि इस इलाके में उगी झाड़ियों और झाड़ झंकाड़ों के कारण यहां अक्सर नशा करने वालों व अन्य अपराधों में लिप्त लोग अपनी शरणगाह बनाए हुए हैं और इसी वजह से समीपस्थ क्षेत्र के लोग सांझ ढलते ही इधर से गुजरने से गुरेज करते हैं।

विधायक ने कहा कि वे कालांवाली क्षेत्र को पूरी तरह से विकसित, अपराधमुक्त और सौंदर्ययुक्त देखना चाहते हैं और इसके लिए वे स्थानीय निवासियों व प्रशासन की सहायता से इस कार्य में जुटे हैं। बाद में वे गांव आनंदगढ़ भी पहुंचे और वहां पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया। इस मौके पर महेश झोरड़, ओमप्रकाश, सिकंदर बाहिया, कपिल यादव, संतोष सिंह व गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here