पूंडरी (सच कहूँ न्यूज)। Pundri News: पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाते हुए विधायक सतपाल जांबा ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विभिन्न स्कूलों एवं गांवों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में कक्षा कक्ष, शौचालय, चारदीवारी, लाइब्रेरी, स्टाफ रुम, एक्टिविटी रुम एवं ई-लाइब्रेरी जैसे महत्वपूर्ण निर्माण शामिल हैं। विधायक ने राजकीय स्कूल फतेहपुर में दो कमरों एवं शौचालय के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
राजकीय स्कूल पाई में चारदीवारी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया तथा पीएम श्री स्कूल में सब्सिडी के चेक भी वितरित किए गए। राजकीय स्कूल फरल में स्टाफ रुम, लाइब्रेरी एवं एक्टिविटी रुम का निर्माण कराया गया, पीएम श्री राजकीय स्कूल फरल में दो शौचालयों का निर्माण भी किया गया। राजकीय स्कूल ढांड में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों एवं दो कमरों का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। राजकीय स्कूल आहूं में दो टॉयलेट एवं दो कमरों का निर्माण किया गया, इसके अतिरिक्त सलीमपुर मदुद में आधुनिक ई-लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया, जबकि गांव सगरौली में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। Pundri News
यह भी पढ़ें:– गुजरात जायंट्स ने मुम्बई इंडियंस को 11 रनों से हराया















