नारायणगढ (सच कहूँ/सुरजीत कुराली)। Naraingarh News: क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी नारायणगढ को जिला बनाने की मांग आखिर कब सिरा चढेगी यह आस क्षेत्र का हर व्यक्ति अपने मन में संजोये हुये है। क्योंकि नारायणगढ प्रदेश की सबसे पुरानी तहसीलों में से है। जो कि अब तक जिला बनने की बाट जोह रही है। क्षेत्र के लोगों को उपायुक्त, कमीशनरी जैसे अन्य कामों के लिए अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर जाना पडता है।
जिससे उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद होते है। कांग्रेस हल्का विधायक शैली चैधरी ने भी क्षेत्रवासियों की वर्षो पुरानी इस मांग को शीतकालीन विधान सभा सत्र में पूरे जोरशोर से उठाते हुये कहाकि सबसे पुरानी तहसील नारायणगढ हर हाल में जिला बनना चाहिये जिला बनने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। साथ ही उन्होने आईएमटी (इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिप) की घोषणा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया विधायक ने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों की खस्ता हालात और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था पर चिंता जताते हुये इन पर तुरन्त सुधार की मांग की।
किसानो की समस्याओं को दूर करे सरकार:-
शैली चैधरी ने किसानो की समस्याओं की मांग रखते हुये कहाकि जिन किसानो के खेतों में हाई वोल्टेज बिजली के पोल लगे हैं ऐसे सभी किसानो को उचित मुआवजा दिया जाये। तथा किसानो के जो खेतीबाडी टयूबैल कनैक्शन लंबित पडे है उन्हे तुरन्त कनैक्शन दिये जायें ताकि वे अपनी खेतीबाडी का कार्य सुचारू रूप से करते रहें। उन्होने कहाकि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की उचित कीमत पर खरीद सुनिश्चत की जाये। साथ ही किसान आन्दोलन के दौरान किसानो पर दर्ज मुकदमें तुरन्त वापिस लिये जायें।
सभी को मिले लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ | Naraingarh News
हल्का विधायक शैली चैधरी ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर कहाकि इस योजना में बार-बार नियम बदलकर पात्र महिलाओं को परेशान किया जा रहा है। जो कि इस योजना में किसी भी तरह का फेरबदल ना किया जाये और सभी पात्र महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाये।
फैमिली आईडी व राशन कार्ड व पैंशन से जुडी समस्यों को दुरूस्त करे प्रदेश सरकार:-
विधायक शैली चैधरी ने बहुत से पात्र लोगों के राशन कार्ड और पैंशन काटे जाने के मामलों पर भी कडा विरोध जताया और कहाकि गरीब, मजदूर, बुजुर्ग व जरूरतमंद लोगो के राशनकार्ड व पैंषन ना काटी जाये। तथा बहुत से गरीबों की फैमिली आईडी में किसी अन्य लोगों के वाहन, प्लाट बिजली बिल चढाकर उनकी सलाना आय को बढा दिया गया है जिसे उन्हे ठीक कराने के लिए अब उन्हे दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड रहा है।
बेसहारा गौवशं बारे भी सोचे सरकार:-
विधायक शैली चैधरी ने बेसहारा पशुओ की समस्या को गंभीर बताते हुये कहाकि इनके कारण राहगीरों व किसानो का भारी नुकसान हो रहा है। और सडकों पर दुघटनायें लगातार बढ रही है उन्होने सरकार से बेसहारा गौवंश के लिए उचित व स्थाई प्रबन्ध करने की मांग की। विधायक शैली चैधरी ने स्पश्ट कहाकि वे नारायणगढ की जनता की आवज को हर मंच पर पूरी मजबूती से उठाती रहेंगी और क्षेत्र के अधिकरों से किसी भी प्रकार का समझौता नही होने दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:– Sirsa: गेंदे के फूल की खेती ने सरसा के इस किसान को बनाया मालामाल, लोगों के लिए बने रोल मॉडल















