मोबाइल ने ले ली एक और जान! कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!

Jaipur News
मोबाइल ने ले ली एक और जान! कारण जानकर चौंक जाएंगे आप!

पिता ने छीना तो मां से झगड़ा, बेटी की मौत

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। लगातार घंटों मोबाइल देखने से परेशान होकर पिता ने बेटी से मोबाइल छीन लिया तो उसका गुस्सा बेटी ने अपनी मां पर निकाला। मां-बेटी में झगड़ा इतना बढ गया कि गुस्से में मां ने बेटी के सिर पर रॉड से वार दिया जिससे उसकी मौत हो गया। मामला राजधानी जयपुर के बिंदायका पुलिस थाना इलाके के मुंडियारामसर का है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा हो गया। गुस्से में मां ने रॉड से बेटी के सिर पर वार कर दिया। सिर में चोट लगने से बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। Jaipur News

एसएचओ भजनलाल ने बताया कि निकिता सिंह (22) पुत्री बृजेश सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। सोमवार को निकिता का मोबाइल मां सीता ने छुपा दिया। इसी को लेकर दोनों में बहस और हाथापाई हो गई। इस दौरान सिर में चोट लगने से निकिता बेहोश हो गई, जिसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। झगड़े में मां को भी चोट लगी है।

मोबाइल चलाते देखकर सोमवार सुबह पिता बृजेश ने निकिता से मोबाइल ले लिया

उन्होंने बताया कि निकिता मोबाइल पर ज्यादा समय देती थी। करीब ढाई महीने पहले इसी कारण परिजन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। कुछ दिनों पहले परिजन को विश्वास दिलाया कि वह मोबाइल ज्यादा यूज नहीं करेगी। परिजन ने सहमत होकर उसे दोबारा मोबाइल दे दिया। मोबाइल चलाते देखकर सोमवार सुबह पिता बृजेश ने निकिता से मोबाइल ले लिया। मोबाइल स्विच ऑफ कर निकिता की मां सीता को अलमारी में रखने को दे दिया। सुबह करीब 8 बजे पिता बृजेश जॉब पर चले गए। Jaipur News

पिता के निकलने के कुछ देर बाद निकिता की बड़ी बहन अपनी जॉब पर चली गई। छोटा भाई खेलने के लिए दोस्तों के पास चला गया। पीछे से मोबाइल देने को लेकर निकिता ने मां से झगड़ा शुरू कर दिया। सुबह करीब 10:30 बजे मां सीता ने निकिता से कहा-पिता के कहने पर ही मोबाइल दूंगी। शाम को पिता के घर आने पर उनसे ही मोबाइल लेना। इस बात को लेकर निकिता ने गुस्से में पास रखी रॉड से मां के सिर में वार किया। सीता के सिर से खून निकलने लगा। गुस्से में सीता ने रॉड छीनकर निकिता के सिर में मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने पर वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गई।

बेहोशी की हालत में बेटी को गिरा देखकर मां सीता के होश उड़ गए | Jaipur News

बेहोशी की हालत में बेटी को गिरा देखकर मां सीता के होश उड़ गए। उसने पति बृजेश को कॉल कर घटना के बारे में बताया। बृजेश के घर आने पर उसने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस पहुंचने पर ड्राइवर को शक हुआ। मां सीता ने उसे कहा कि बेटी निकिता छत से नीचे गिर गई। सिर से खून बह रहा था। महिला के सिर पर चोट देखकर ड्राइवर का शक बढ़ गया। एम्बुलेंस ड्राइवर ने बिंदायका थाने को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच कर तुरंत निकिता को हॉस्पिटल भिजवाया।

मौके पर लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी निकिता के पास लाल रंग की साड़ी भी पड़ी थी। पूछने पर उसकी मां सीता ने बताया- निकिता सुसाइड की कोशिश कर रही थी। उसे रोकने के लिए पीछे भागी तो वह सिर के बल फर्श पर नीचे गिर गई। वहीं, पास ही प्लास्टिक की टूटी हुई कुर्सी भी पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि जिस जगह साड़ी के साथ निकिता पड़ी थी। वहां लटकने की चीज लगी हुई नहीं थी, जिससे साड़ी बांधकर सुसाइड किया जाए। परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी तो एसएचओ भजनलाल की तरफ से हत्या का केस दर्ज किया गया, जिसकी जांच एसीपी बगरू करेंगे। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। Jaipur News

देहशोषण करने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here