Earthquake: दो देशों में भूकंप के जोरदार झटके, टूटे शीशे, लोगों में दहशत

Earthquake in Haryana
Earthquake in Haryana: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के टोंगा द्वीप समूह में मध्यम दर्जे के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्थानीय समयानुसार रविवार देर रात करीब 23:15 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र, जमीन से 269.0 किमी की गहराई में 17.88 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 175.26 डिग्री पश्चिम देशांतर में था। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है।

जापान में भूकंप के झटके, दो लोग घायल | Earthquake

जापान के आओमोरी प्रान्त में सोमवार को तीव्र भूकंप के झटके महसूस हुए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब 06:01 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 पर मापी गयी। भूकंप का केंद्र पूर्वी चिबा प्रान्त में जमीन से 50 किमी की गहराई में, 41.2 डिग्री उत्तर अक्षांश और 142.3 डिग्री पूर्व देशांतर में था। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने कहा कि निकासी के दौरान टूटे शीशे से दो किशोर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:– Ginger Health Ri: सावधान! अदरक का अधिक इस्तेमाल से शरीर में ये हो सकती हैं दिक्कतें