कुरुक्षेत्र में हाईटेक लेबोरेट्री पर सरकार की बात बनी, लोगों को मिल सकेगा अच्छी क्वालिटी का शुद्ध Honey

Kurukshetra News
शहद की गुणवता को चैक करने के लिए सरकार की तरफ से 20 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक एवं हाईटेक लेबोरेट्री की स्थापना की जाएगी।

लेबोरेट्री पर आएगी 20 करोड़ की लागत

  • हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं सांसद विप्लब देव व सांसद रमेश कौशिक ने एकीकृत
    मधुमक्खी पालन केंद्र का किया अवलोकन

कुरूक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा भाजपा प्रभारी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद विप्लब देव ने कहा कि कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में देश के एकमात्र एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र में शहद की गुणवता को चैक करने के लिए सरकार की तरफ से 20 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक एवं हाईटेक लेबोरेट्री की स्थापना की जाएगी। इस लेबारेट्री से देश के लोगों को अच्छी गुणवता का शहद मिल पाएगा। इससे किसानों को भी फायदा होगा। इतना ही नहीं शहद का उत्पादन करने वाले किसानों को शहद का अच्छा भाव मिले, इस विषय पर प्रदेश सरकार पूरा फोकस रखकर आगामी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाएगी।

यह भी पढ़ें:– RBSE 8th Result 2023: देखें, कैसा गया आपका एग्जाम, यह रहा परीक्षा परिणाम!

हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं सांसद विप्लब देव बुधवार को कुरुक्षेत्र के गांव रामनगर (Ramnagar) में स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र का अवलोकन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले सांसद विप्लब देव, सांसद रमेश कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान, हरियाणा उद्यान विभाग के अतिरिक्त निदेशक रणबीर सिंह, संयुक्त निदेशक डा. मनोज कुंडू, संयुक्त निदेशक प्रेमचंद संधू, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव ने एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र के मधु पार्लर, मोम पेटिका निर्माण एकाई, लैब, वर्कशॉप, शहद उत्पादन केंद्र, शहद मंडी, चिल्ड्रन मक्खी पार्क के साथ-साथ अन्य कक्षों का बारीकि से अवलोकन किया।

इस दौरान अतिरिक्त निदेशक रणबीर व मधुमक्खी पालन केंद्र (Beekeeping Centre) के इंचार्ज एवं उद्यान उपनिदेशक डा. बिल्लू यादव ने वर्ष 2017 में रामनगर गांव की 10 एकड़ भूमि में 10 करोड़ की लागत से स्थापित एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि इस केंद्र से 2500 किसानों को प्रशिक्षण दे चुके है तथा 4 जिलों के 11 गांवों के एक्सीलेंस विलेज की श्रेणी में शामिल करके 60 मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से इस सेंटर में 3 करोड़ रुपए की लागत से 2500 मीट्रिक टन कैपेस्टी का हनी (Honey) टे्रड सेंटर स्थापित किया और जल्द ही शहद को भावांतर भरपाई योजना में भी शामिल किया जाएगा।