मोदी ने ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

New Delhi
New Delhi मोदी ने ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खड्ग प्रसाद शर्मा ओली को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। मोदी ने सोशल मीडिया पर सोमवार को बधाई संदेश में कहा, ”नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर केपी शर्मा ओली को बधाई।” मोदी ने बधाई संदेश में कहा, ”हम दोनों देशों के बीच मित्रता के गहरे संबंधों को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।” नेपाल में पुष्प कमल दहल प्रचंड की सरकार के अल्पमत में आने के बाद नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) के नेता श्री ओली नेपाली कांग्रेस के समर्थन से दोबारा प्रधानमंत्री बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here