मोदी ने सूरत को गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर दी बधाई

Jaipur News
Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुजरात के सूरत को एक स्थान पर योग सत्र के दौरान सबसे अधिक 1.25 लाख लोगों के एक साथ योग करने एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर बधाई दी है। बुधवार को नौवें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर गुजरात की डायमंड सिटी सूरत में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में सवा लाख लोगों ने योग किया और इसी के साथ नए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

गुजरात में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई हो सूरत। उल्लेखनीय है कि सूरत द्वारा बनाए गए इस विश्व रिकॉर्ड के ऐतिहासिक अवसर पर गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने अधिकृत रूप से इसका एलान किया तथा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here