मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, ब्राजील के राष्ट्रपति से की मुलाकात

Modi-meets-British-Prime-Minister
मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, ब्राजील के राष्ट्रपति से की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूरोपीय आयोग की (Modi meets British Prime Minister) अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और कुक द्वीप के अध्यक्ष मार्क ब्राउन से मुलाकात की। मोदी की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक थी। मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर अपनी विभिन्न बैठकों के संबंध में ट्वीट के जरिए कहा, ‘यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से मिलकर हमेशा खुशी होती है।

हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ शानदार बातचीत। हम भारत-ब्राजील मित्रता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। तस्वीरों में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एकांत में बातचीत कर रहे हैं और साथ में चलते हुए बातचीत भी कर रहे हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘ हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ रचनात्मक चर्चा। कुक आइलैंड्स के प्रधान मंत्री मार्क ब्राउन से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here