सिंगापुर में हुई मोदी-पुतिन की संक्षिप्त वार्ता

Modi-Putin

गुरुवार को सिंगापुर में पूर्वी एशिया सम्मेलन के दौरान संक्षिप्त वार्ता हुई | Modi-Putin

सिंगापुर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Modi-Putin) के बीच गुरुवार को सिंगापुर में पूर्वी एशिया सम्मेलन के दौरान संक्षिप्त वार्ता हुई। सम्मेलन का विस्तृत सत्र शुरू होने से पहले ही दोनों नेताओं के बीच यह संक्षिप्त वार्ता हुई। एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के दौरान दोनों नेताओं ने पहले दुभाषिये के माध्यम से बातचीत शुरू की और जल्द ही रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी इस बातचीत में शामिल हो गये। मोदी और पुतिन के बीच बुधवार को सिंगापुर में ही आयोजित हुए 33वें दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) सम्मेलन से इतर संक्षिप्त वार्ता हुई थी। पूर्वी एशिया सम्मेलन आसियान सदस्य देशों और संगठन के साझीदारों भारत, आस्ट्रेलिया, चीन, जापान, न्यूजीलैंड, रूस, दक्षिण कोरिया और अमेरिका को एक साथ लाने का काम करता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।