प्रधानमंत्री ने किया गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक्सप्रेस वे पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को करेगा कम

  • इस एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट, मेट्रो ,वाटर वेज, डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा: पीएम

शाहजहाँपुर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 36 हजार 230 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस वे’ की शनिवार को आधारशिला रखी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कल ही यहाँ की मिट्टी में जन्मे रामप्रसाद बिस्मिल, अश्फाक उल्ला खान और रौशन सिंह का शहादत दिवस है।

यह हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है जब हम गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो रहा है। यह काम यहाँ की महान विभूतियों को समर्पित है। मोदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। साथ ही विकास को नयी दिशा और गति मिलेगी। वह दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी। विकास के ये काम राज्य के लिए वरदान साबित होंगे।

अब यूपी में भेदभाव नहीं होता

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले जनता के पैसे का कैसे इस्तेमाल होता था वह आप सबको याद है। पहले ऐसी परियोजनाए सिर्फ कागज पर शुरू होती थी ताकि पिछली सरकारों को चलाने वाले लोग अपनी तिजोरी भर सकें। अब यूपी में भेदभाव नहीं होता, सबका विकास होता है। गरीब कल्याण के लिए पहले चिंता नहीं होती थी। प्रदेश में विकास तीव्रता के साथ आगे बढ़ रहा है। यह राजमार्ग आने वाली पीढ़ियों के जीवन में भी व्यापक परिवर्तन का कारक बनेगा और विकास की इस प्रक्रिया में सबका सहभाग सुनिश्चित करेगा।

यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गरीब कल्याण के काम करने वाली सरकार बनी है। गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार ने नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को देश की विरासत से और विकास दोनो से दिक्कत है। इन लोगों को काशी में विश्वनाथ धाम बनने और अयोध्या में राम मंदिर बनने से दिक्कत है। ये लोग तो भारत के वैज्ञानिकों के हाथों से बनी वैक्सीन को भी कटघरे में खड़ा कर देते है। पिछली सरकारों में व्याप्त अराजकता के बारे में मोदी ने कहा कि यूपी में कब कहाँ दंगा हो जाए कोई नहीं जनता था। उन्होंने कहा कि अब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो उनको पालने वालों को भी दर्द होता है। मोदी ने यहाँ नारा भी लगवाया ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’।

594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे

गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज से मेरठ के बीच 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूरब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दूरी को कम करेगा बल्कि कई राज्यों को भी उत्तर प्रदेश के करीब लायेगा। इसका फायदा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों को मिलेगा। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी के 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक गलियारे से लेकर कई अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here