देश में कोविड-19 की स्थिति पर मोदी की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड के बढते मामलों को लेकर उत्पन्न स्थिति पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं। चीन में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ-7 के कारण तेजी से बढ़ें संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति पर प्रधानमंत्री समीक्षा बैठक करेंगे। यह बैठक इस कारण भी जरूरी हुई कि पिछले छह माह में भारत में भी इस वेरिएंट के चार मामले दर्ज किये गये। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को एक बैठक करके अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की थी और अलर्ट रहने तथा निगरानी प्रक्रिया को तेज करने के आदेश दिये थे।
डब्ल्यूएचओ ने दुनिया में एंटीबायोटिक दवाओं की कमी की चेतावनी दी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पेनिसिलिन और एमोक्सिसिलिन सहित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी है। यह जानकारी डब्ल्यूएचओ समूह के दवा आपूर्ति और अभिगमन के प्रमुख लिसा हेडमैन ने दी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जिन देशों के डेटा एकत्रित किए गए हैं, उनके अनुसार यूरोपीय संघ के देशों, कनाडा और अमेरिका सहित 35 देशों में लगभग 80 प्रतिशत पेनिसिलिन से संबंधित एंटीबायोटिक दवाओं की कमी हो चुकी हैं जबकि गरीब और छोटे देशों की स्थिति और ज्यादा खराब है क्योंकि उन्हें एंटीबायोटिक दवाओं का आयात करना पड़ता है।
हेडमैन ने फाइनेंशियल टाइम्स को कहा,“यह कमी इसलिए हुई है क्योंकि देशों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि पहले वर्ष में बिना मास्क के श्वसन संक्रमण हमें इतनी बुरी तरह प्रभावित करेगा।” समाचारपत्र ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि इन दवाओं की कमी का एक अन्य कारण कोविड-19 महामारी है जिसके कारण आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान उत्पन्न हुआ और एंटीबायोटिक दवाओं की मांग में कमी हुई, जिसके परिणामस्वरूप उनका उत्पादन भी कम हो गया। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि अमेरिका और यूरोप के फार्मासिस्टों ने भी सर्दियों की लहर में फ्लू और कोविड-19 के कारण बढ़ती मांग के बीच दर्द निवारक दवाओं की कमी की जानकारी दी है।
ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच | China Corona News
- गले में खराश
 - छींक
 - बहती नाक
 - बंद नाक
 - बिना कफ वाली खांसी
 - सिरदर्द
 - कफ के साथ खांसी
 - बोलने में परेशानी
 - मांसपेशियों में दर्द
 - गंध ना आना
 - अधिक बुखार
 - कंपकंपी के साथ बुखार
 - लगातार खांसी
 - सांस लेने में समस्या
 - थकान महसूस होना
 - भूख में कमी
 - डायरिया
 - बीमार होना
 
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















