Mohammed Shami: नैनीताल में खाई में गिरी कार तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस तरह बचाई सवारी की जान

Mohammed Shami
Mohammed Shami: नैनीताल में खाई में गिरी कार तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस तरह बचाई सवारी की जान

देहरादून (एजेंसी)। Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति के रूप में मिशाल पेश करते हुए नैनीताल में उनके सामने हुई सड़क दुर्घटना के शिकार हुए व्यक्ति को बचाते हुए देखे गये। यह जानकारी उस समय सामने आयी जब शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह दुर्घटना पीड़ित की मदद करते देखे गये। दुर्घटना पीड़ित की कार पहाड़ी सड़क से गिर गई थी।

वीडियो को कैप्शन देते हुए शमी ने कहा, ‘वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरी जिंदगी दी। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास सड़क से नीचे गिर गई। हमने सुरक्षित रूप बाहर निकाल लिया। शमी क्रिकेट विश्वकप के समाप्त होने बाद नैनीताल में छुट्टियां मना रहे है। शनिवार को उन्होंने अपने आगे चल रही कार को ढलान से नीचे गिरते हुए देखा तो तुरंत अपनी कार रोकी और कार सवार को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने व्यक्ति को कार से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिया। Mohammed Shami

Homemade Oil: ये तेल बालो को इतना काला कर देगा की हेयर डाई भूल जाओगे आप

भारत ने दूसरी टी-20 मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया

तिरुवनंतपुरम। भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले के बाद गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आॅस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में आज 44 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से जायसवाल,गायकवाड़ और किशन ने अर्धशतकी पारी खेल कर बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लेकर आॅस्ट्रेलिया को कमर तोड़ दी। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। Mohammed Shami

236 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही है और तीसरे ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज मैथ्‍यू शॉर्ट 19 का विकेट खो दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में बिश्नोई ने जोश इंग्लिस दो रन को पवेलियन भेज दिया। अक्षर पटेल ने छठें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 12 रन को जयसवाल के हाथों कैच आउट कराया। मार्कस स्टॉयनिस 45 रन और टिम डेविड 37 रन ने अच्छी साझेदारी करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट लगाये। मार्कस स्टॉयनिस को मुकेश ने अक्षर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं टिम डेविड, बिश्नाई की गेंद पर गायकवाड़ के हाथों लपके गये। शॉन ऐबट एक रन और नेथन एलिस एक रन को पी कृष्णा ने बोल्ड आउट कर आॅस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। 17वें ओवर में अर्शदीप ने जम्पा को एक रन बोल्ड कर आॅस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा दिया। आॅस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड 23 गेंदों में 42 रन बनाकर तथा तनवीर संघा दो रन बनाकर नाबाद रहे। आॅस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा के तीन-तीन विकेट लिये। वहीं अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 53 रन, ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन और उसके बाद इशान किशन 52 रनों के अर्धशतकों तथा रिकूं के नौ गेंदों में 31 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में दूसरे मुकाबले में रविवार को आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 77 रन जोड़ कर टीम को जोरदार शुरूआत दी। एलिस ने जम्पा के हाथों कैच कराकर यशस्वी जायसवाल 53 रन को पवेलियन भेज कर भारत को पहला झटका दिया। जायसवाल ने 25 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 53रन बनाये। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये इशान किशन ने आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए 32 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन ठोक डाले। उन्हें स्टॉयनिस ने एलिस के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दो छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 19 रन बनाये। उन्हें एलिस की गेंद पर स्टॉयनिस ने कैच आउट किया। 20 ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुये। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। रिंकू सिंह नौ गेदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। तिलक वर्मा सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने टी-20 मुकाबले के निर्धारित 20 रनों में 235 रनों का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया है। आॅस्ट्रेलिया की ओर से नेथन एलिस ने तीन विकेट लिये। वहीं मार्कस स्टॉयनिस ने एक बल्लेबाज को आउट किया।