Monkey Attack: सोनीपत के स्कूल में बंदर का हमला, नौ छात्रों के हाथ पैर पर काटा

Kharkhoda News
Kharkhoda News: सोनीपत के स्कूल में बंदर का हमला नौ छात्रों के हाथ पैर पर काटा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Monkey Attack News: सोनीपत में बुधवार को सरकारी स्कूल में बंदर घुस आया। उसने बरामदे में पढ़ रही छह छात्रों को हाथ और पैर पर काटा। दूसरी छात्रा बचने के लिए भागी तो बंदर ने तीन अन्य छात्रों पर भी हमला कर दिया। इसके बाद स्कूल स्टाफ ने कमरों में छिपकर अपनी जान बचाई। हमले के बाद भी बंदर स्कूल से नहीं गए वह बिल्डिंग में इधर से उधर घूमता रहा। काफी देर बाद जब बंदर स्कूल से चला गया तो सभी 9 छात्राओं को सिविल अस्पताल ले जाया गया। Kharkhoda News

वहीं मामले के बाद प्रिंसिपल ने स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी। मुरथल के पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीचर किरण ने बताया कि आज सुबह नौवीं क्लास की छात्राएं बरामदे में बैठकर पढ़ाई कर रही थी अचानक एक बंदर वहां आ गया। छात्राएं उसे देखकर डर गई। चिल्लाने पर बंदर उनके पास आया और 6 छात्राओं को हाथ और पैर पर काट लिया। बंदर के हमले को देखकर दूसरी छात्राएं भी डर गई फिर भागने लगी तो बंदर ने तीन और छात्राओं पर भी हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि बंदर के जाने के बाद छात्राओं को सिविल अस्पताल में लेकर आए यहा उन्हें इंजेक्शन लगवाए गए हैं। बंदर के हमले के बाद दूसरी छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की छुट्टी कर दी गई।

उन्होंने बताया कि यह मामला पहला नहीं है जब बंदर ने हमला किया। पेड़ होने की वजह से बंदर यहीं घूमते रहते हैं वह पहले मुझ पर भी हमला कर चुका है। कई और टीचर पर भी हमला हुआ है हमले की शिकायत भी की थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ । जब बंदर पकड़ने शुरू हुए थे तो कुछ हद तक राहत मिली थी। स्कूल में बंदर के हमले से घायल हुई छात्राओं में 11वीं की छात्रा आंचल, दसवीं कक्षा में खुशी, व पायल नौवीं कक्षा की ज्योति, दीप्ति, आराधना, राधिका, व प्रिया और सातवीं कक्षा की छात्रा पायल कुमारी शामिल है इनका इलाज करवाया गया है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड में दलबदल मामले पर सीबीआई एक्शन मोड में, पूछताछ