हमसे जुड़े

Follow us

9.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More

    Diwali 2025: दिवाली से पहले बंदर ने की 500 रुपये के नोटों की बारिश, लोगों में मचा हड़कंप, जानिये

    Diwali 2025
    Diwali 2025: दिवाली से पहले बंदर ने की 500 रुपये के नोटों की बारिश, लोगों में मचा हड़कंप, जानिये

    Diwali 2025:प्रयागराज (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर जोन के सोरांव तहसील में मंगलवार सुबह एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर 500-500 रुपए के नोट लुटाए। पेड़ से नोटों की बारिश होते देख लोग उसे बटोरने लगे। बंदर के पेड़ से नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की थी, वह किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील आया था। बाइक की डिग्गी में उसने एक झोले में रुपए रखे थे, वह बाइक के आस-पास ही मौजूद था। युवक के जरा ओझल होते ही एक बंदर बाइक के करीब पहुंच गया। बंदर ने बाइक की डिग्गी खोली और एक बैग निकाल लिया।

    लोग जब बैग वापस लेने के लिए दौड़े तो उसे लेकर वह नजदीक के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया, लोग बैग लौटाने के लिए नीचे से शोर मचाते और र्इंट पत्थर मारते रहे, लेकिन बंदर ने बैग लौटने के बजाय बैग खोला और बैग के अंदर रखे पॉलिथीन से रुपए निकाले। पेड़ पर बैठकर बंदर मजे से 500-500 रुपए के नोटों की बारिश करने लगा। पेड़ के नीचे मौजूद लोगों ने नोट बटोरे, आस-पास मौजूद लोगों ने जो नोट बटोरे थे उसे युवक को वापस कर दिया, इसके बाद युवक ने कहीं जाकर राहत की सांस ली। हालांकि युवक ने अपनी पहचान बताने से इंकार कर दिया है।