IMD Update: मानसून फिर बन सकता है कहर, आईएमडी ने अलर्ट किया जारी!

IMD Update
IMD Update: मानसून फिर बन सकता है कहर, आईएमडी ने अलर्ट किया जारी!

Weather Update:मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि 21 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 22 अगस्त और 23 अगस्त को झमाझम बिजली चमकने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई है। इसी के चलते दिल्ली में 21 अगस्त को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। जानकारी यह भी मिली है कि उत्तराखंड में बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में आॅरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियां-नाले खतरे के निशान तक पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से राज्य में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

यूपी में बारिश जारी, हरियाणा में भी हो सकती है बारिश भारी | IMD Update

पिछले कुछ दिनों से यूपी में हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इससे पहले प्रदेश में 20 अगस्त को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जिसके कारण लोग दिनभर भीषण गर्मी से परेशान दिखे। हरियाणा में भी मानसूनी बारिश शुरू है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार प्रदेश में 22 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

भीषण गर्मी से राहत लेकिन बारिश बन सकती है आफत | IMD Update

मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां भी तेज बारिश का दौर जारी है। राज्य में रविवार 20 अगस्त को बारिश की शुरूआत हुई, जिसके चलते हालांकि लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन आईएमडी के अनुसार राज्य में 22 अगस्त तक तेज बारिश का दौर बना रह सकता है। साथ ही ग्वालियर सहित अंचल के अन्य जिलों में भी आगामी 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। राज्य में जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़,पाली समेत कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।

Home Remedies for Pigmentation: झाइयों से छुटकारा पाये सिर्फ़ 7 दिनों में !