अब वीकेंड पर तेज़ बरसात की संभावना
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Delhi Monsoon: दक्षिण-पश्चिम मानसून के तहत राजस्थान, हिमाचल,उत्तराखंड व मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चाहे मूसलाधार बारिश हो रही हो, लेकिन हरियाणा में देश की राजधानी दिल्ली में मानसून सक्रिय होते ही कमजोर हो गया। यही वजह है कि हरियाणा में सभी जिलों में लगातार बारिश ने होकर बिखरे हुए इलाकों में बारिश हो रही है। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के मुताबिक अब हरियाणा में 6 वर्ष 7 जुलाई को तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। इसी प्रकार दिल्ली में भी 6 वर्ष 7 जुलाई को ही बारिश आने की संभावना है। दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान,पश्चिमी राजस्थान,पंजाब व हिमाचल प्रदेश में मानसून की बरसात जारी रहेगी।
अगले चार-पांच दिनों तक इन क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा व दिल्ली क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की और छिटपुट बारिश दर्ज की गई है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक हरियाणा की तरह दिल्ली में मानसून की आमद भी कुछ खास प्रभावशाली नहीं रही। कई उपनगरों में मानसून के दौरान बारिश नहीं हुई। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग में पिछले तीन दिनों में केवल 4.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है। आगामी दो दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की व बिखरी बारिश ही देखने को मिलेगी।
मौजूदा मौसम प्रणाली और मानसूनी दिशा | Haryana Delhi Monsoon
इस समय दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक अन्य परिसंचरण प्रणाली गंगा पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड में मध्य वायुमंडलीय स्तरों तक बनी हुई है। एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ इन दोनों प्रणालियों को जोड़ रही है। फिलहाल इस ट्रफ की धुरी दिल्ली से काफी दक्षिण में है, जिससे दिल्ली में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है।
मौसम की निष्क्रियता की वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है। इस गर्मी और स्थानीय नमी के कारण कुछ क्षेत्रों में हल्की और बिखरी वर्षा हो रही है। शुक्रवार से ट्रफ की धुरी धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगी जिससे मौसम सक्रिय होने की संभावनाएं बनेंगी। हालांकि शुक्रवार को भी गतिविधियां हल्की रहेंगी, लेकिन शनिवार और रविवार को अच्छी मानसून बारिश होने के आसार हैं। यह बारिश छोटी अवधि की हो सकती है, लेकिन प्रभावी रहेगी। सप्ताहांत की बारिश अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रह सकती है।
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वीरवार को कोटा,उदयपुर,अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश हुई व जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज़ बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:– कैराना में खाली पड़े प्लाट में पड़ा मिला हरियाणा के युवक का शव