भारतीय पूर्व सैनिक लीग इकाई फिरोजाबाद की हुई मासिक बैठक

Sirsaganj News
Sirsaganj News: भारतीय पूर्व सैनिक लीग इकाई फिरोजाबाद की हुई मासिक बैठक

सिरसागंज/फिरोजाबाद (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Firozabad News: शिकोहाबाद भारतीय पूर्व सैनिक लीग की कार्यकारिणी की मासिक बैठक सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट रामवीर सिंह की अध्यक्षता में, शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित होटल रस-वेदा में संपन्न हुई। Sirsaganj News

बैठक के दौरान एक अट्ठारह सूत्रीय सुझाव पर कार्य करने का निर्णय लिया गया

जिनमें पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ अनेक मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसमें सभी ने पूर्व में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कार्यालय में पूर्व सैनिकों के कई वर्षों से समस्याओ के निपटान पर कोई भी प्रगति नहीं हुई है। पूर्व सैनिकों के भूमि विवाद खासकर जसराना तहसील में अनेक सैनिक काफी समय से परेशान हैं। इसके अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के लिए भूमि आवंटन पर भी काफी हद तक लीग के प्रयास से अब मामला अंतिम चरण में है।

बैठक में जिला सैनिक बंधू की मीटिंग एक साल से न होना, जिला सैनिक बंधू समित का पुनर्गठन, सैनिकों की अन्य अनेक शिकायतों पर विस्तार से बातचीत की, तहसीलवार सभी पांच तहसील से दो दो नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को भेज दिए गए, तथा उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाने का आव्हान किया।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से आर टी आई द्वारा कुछ अहम मुद्दों की जानकारी लेने के लिए पिछले दो महिने से प्रयासरत मानद सूबेदार मेजर शेर सिंह ने जिला कल्याण कार्यालय से आए जबाव से असंतुष्टि जाहिर करते हुए आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया।उपाध्यक्ष ने सभी से बदलते मौसम मेंअपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा फ्रॉड से बचने का सुझाव दिया। ई सी एच एस की कार्य प्रणाली पर भी बात की।

अगली बैठक का प्रस्ताव उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर (सहायक प्रशिक्षक गनरी) मानद लेफ्टिनेंट राजेंद्र प्रसाद यादव व मानद सूबेदार मेजर राजेश कुमार के अधीन तहसील जसराना के गाँव नगला मदना में रसाल सिंह ऐनिमेशन संस्थान पर आयोजित करने का सर्वसम्मत से पास कर दिया गया। Sirsaganj News

बैठक में कैशियर कैप्टन रवींद्र सिंह, कैप्टन राम.नरेश, मानद सू मे शेर सिंह, मानद सू मे मदन गोपाल, मानद सू मे राजेंद्र सिंह, मानद सू मे वाई एन यादव,मानद सू मे नरेश चंद्र, मानद सू मे राजेश कुमार, मानद सू मे ओमकार सिंह, मानद सू मे दिनेश कुमार, सचिव सी पी ओ सुनील कुमार हवलदार संनेष आदि शामिलहुए। हवलदार सोपान, हवलदार दयाराम, हवलदार दया प्रकाश हवलदार नरेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से कार्यकारिणी में सेवाएं दे पाने में असमर्थता व्यक्त की जिसे मंजूर कर लिया गया। रात्रिभोज के साथ ही बैठक संपन्न हुई।

यह भी पढ़ें:– 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार